Giridih News : विद्युत की चोरी की रोकथाम को लेकर विभाग के सहायक अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में विभाग की टीम ने गुनियाथर ओपी क्षेत्र के धावाटांड़, धरपहरी (गुनियाथर), चिरुडीह, हड़मातरी व तेतरिया में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों को एलटी लाइन में टोंका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. इसमें दशरथ यादव, संजय यादव व नत्थू यादव (तीनों ग्राम धावाटांड़), मुबारक अंसारी (ग्राम धरपहरी गुनियाथर), ताहिर अंसारी (ग्राम चिरुडीह), राजेंद्र यादव, सुरेश हजाम (दोनों ग्राम हड़मातरी) व मुकेश सोनार (ग्राम तेतरिया) शामिल हैं. इस मामले में सहायक अभियंता ने गुनियाथर ओपी में शिकायत दर्ज करायी है,
संबंधित खबर
और खबरें