खेलो इंडिया के अंतर्गत आने मापदंडों को पूरा करने पर जोर
पढ़ाई करते हुए खेल में लगायेंगे अपनी ऊर्जा
अकादमी के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने बच्चों से कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी बच्चे पूरे अनुशासन के साथ पढ़ाई करते हुए खेल में अपनी पूरी ऊर्जा लगायेंगे. बच्चे ना केवल छोटे स्तर पर, बल्कि ओलिंपिक में भी अपना परचम लहरायेंगे. डॉ मोंगिया ने विशेष रूप से खेलो इंडिया के मापदंडों को पूरा करने के लिए सभी विख्यात विशेषज्ञों को संस्थान से जुड़ने पर एवं उनके समय के बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. कहा कि निश्चित रूप से हमारे साथ जुड़े सभी विशेषज्ञ इस संस्था के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे. योग ट्रेनर नवीन कांत सिंह ने बच्चों को योग का महत्व बताया. कार्यक्रम में मोंगिया स्टील लिमिटेड के डायरेक्टर हरिंदर सिंह मोंगिया, बलविंदर सिंह मोंगिया, जगजीत कौर, एमएनवीए के सदस्य राकेश कुमार, आदिल सिद्दीकी, प्रशिक्षक शुभांकर चक्रवर्ती, अजीत कुमार सिंह, लोबिन हेंब्रम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है