Giridih News :ट्रैक्टर दिलाने का झांसा देकर 11500 रुपये की साइबर ठगी
Giridih News :हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बरवाबाद गांव निवासी गंगाधर राणा साइबर ठगी का शिकार हो गये. सरकारी योजना के तहत ट्रैक्टर देने का झांसा देकर दो युवकों ने उनसे 11500 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने गिरिडीह साइबर थाना में लिखित शिकायत की है.
By PRADEEP KUMAR | July 4, 2025 10:34 PM
हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बरवाबाद गांव के किसान को बनाया निशाना
हीरोडीह थाना क्षेत्र के मंडरो बरवाबाद गांव निवासी गंगाधर राणा साइबर ठगी का शिकार हो गये. सरकारी योजना के तहत ट्रैक्टर देने का झांसा देकर दो युवकों ने उनसे 11500 रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने गिरिडीह साइबर थाना में लिखित शिकायत की है. गंगाधर के अनुसार दो जुलाई को उन्हें एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें खुद को पंचायत से जुड़ा बताते हुए सरकारी योजना के तहत ट्रैक्टर मिलने की बात कही. ट्रैक्टर के कागजात और प्रक्रिया पूरी करने के बहाने उसे गांधी चौक बुलाया गया और साथ में कुछ पैसे लाने को कहा गया. जब वह निर्धारित स्थान पर पहुंचा, तो वहां दो युवक पहले से मौजूद थे. युवकों ने ट्रैक्टर के कागजी प्रक्रिया का हवाला देकर आधार कार्ड और 12 हजार रुपये की मांग की. उन्होंने विश्वास में लेकर उनसे 11,500 रुपये ट्रांसफर करवा लिया और आधार कार्ड की कॉपी भी ले ली. इसके बाद दोनों युवक उन्हें यह कहकर एक गाड़ी में बैठाकर बस स्टैंड की ओर ले गये कि वे ट्रैक्टर से संबंधित काम लिए उसे ऑफिस में ले जा रहे हैं. लेकिन, रास्ते में एक चेकपोस्ट का बहाना बनाकर दोनों ने उसे गाड़ी से उतारा और फरार हो गये. जब उसने कॉल कर संपर्क करने की कोशिश की, तो नंबर स्विच ऑफ मिला. इसके बाद उसे एहसास हुआ की उनके साथ ठगी की गयी है. उसने ट्रांजक्शन का स्क्रीनशॉट और आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी पुलिस को दी है. साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. ठगों की पहचान के लिए मोबाइल कॉल डिटेल्स और बैंक ट्रांजक्शन की जानकारी खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपितो को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .