Home झारखण्ड गिरिडीह Giridh News :जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, नौ घायल

Giridh News :जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, नौ घायल

0
Giridh News :जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, नौ घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लेदा करमाटांड़ में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था और गुरुवार को हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट की घटना में पहले पक्ष से अनिल कुमार, श्रीकांत कुमार वर्मा, रीना देवी और कलिया देवी और दूसरे पक्ष के केशो वर्मा, जितेंद्र वर्मा, भुनेश्वरी देवी, चिंतामन वर्मा और रेणु वर्मा घायल है. रीना देवी ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उनकी जमीन पर बिना सूचना के अमीन बुलाकर नापी करवाने की कोशिश की. जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई, तो वे लोग मौके पर पहुंचे और नापी रोकने का प्रयास किया. इसपर दूसरे पक्ष के लोग गाली-गलौज करने लगे और फिर मारपीट पर उतारू हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के केशो वर्मा ने बताया कि वे अपने जमीन की नापी करवा रहे थे, तभी पहले पक्ष के लोग पहुंचे और बिना कारण विवाद करने लगे. उन्होंने कहा कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, वह उनके स्वामित्व की है और पहले पक्ष का उससे कोई लेना-देना नहीं है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर भेजा गया. वहां पहुंचने पर दोनों पक्षों को आपस में लड़ते हुए मिले. पुलिस ने झगड़ा शांत करवाया और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version