झारखंड के गिरिडीह में बोले सीएम चंपाई सोरेन, तीन महीने में नौ लाख परिवारों को देंगे अबुआ आवास

झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने गिरिडीह में घोषणा की है कि तीन महीने के अंदर नौ लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. सड़क की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर भी सरकार काम कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | February 20, 2024 7:08 PM
an image

गिरिडीह: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में कहा कि अगले तीन महीने में नौ लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. हर खेत में पानी पहुंचाना उनकी सरकार का लक्ष्य है और इस दिशा में सरकार काम कर रही है. हमारी सरकार शिक्षा का अलख जगा रही है. सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है. रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

आवासविहीन परिवारों को मिल रहा अबुआ आवास योजना का लाभ
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि आज हमारी सरकार गिरिडीह की धरती पर ‘अबुआ आवास योजना’ का लाभ जरूरतमंद परिवारों को देने पहुंची है. तीन जिले बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के 35 हजार से ज्यादा आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है. यह झारखंडवासियों के लिए विडंबना है कि यहां का कोयला देश को रोशन कर रहा है, लेकिन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आज भी कच्चे मकान अथवा झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग-समुदाय के बीच जाकर उनकी स्थिति और रहन-सहन को समझने का प्रयास किया है. इनकी सोच और किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इन सभी वर्ग-समुदायों के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व्यवस्था को हमारी सरकार मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है.

मुख्यमंत्री आज गिरिडीह में, लाभुकों को मिलेगी सौगात, धनबाद के 8973 लाभुकों को देंगे अबुआ आवास का स्वीकृति पत्र

तीन महीने में नौ लाख परिवारों को देंगे अबुआ आवास योजना का लाभ
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अगले तीन महीने में नौ लाख जरूरतमंद आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीने के भीतर नौ लाख गरीब परिवारों को एक साथ अबुआ आवास योजना का लाभ देंगे, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन-यापन करने वाले लोगों के दु:ख दर्द को नजदीक से समझने का कार्य किया है. हम विकास की राह में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने का कार्य करेंगे. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रखंड एवं जिला मुख्यालय के पदाधिकारी ने ग्राम-पंचायत तथा घर-घर पहुंचकर लोगों के समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया है. हमारी सरकार का प्रयास है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत की जाए.

शिक्षा में पैसा नहीं बनेगा बाधा
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बेहतर कार्य किए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव लाने का कार्य किया. हमारी सरकार ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना तक वृद्धि की है. पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में संचालित 5 हजार प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया था. हम लोगों की सोच है कि यहां के गरीब, मजदूर व किसान के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसके लिए उन्हें हर संभव मदद की जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सरकारी स्कूलों को स्कूल आफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड करने का काम किया था. आने वाले समय में भी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा. अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पैसा बाधा नहीं बनेगा. यहां के बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिप्लोमा इत्यादि की डिग्री हासिल करें, इसके लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की गई है. हमारी सरकार गरीब, किसान, मजदूरों के घर पर शिक्षा का ‘दीप’ जलाने का कार्य कर रही है. हम शिक्षा का ऐसा ‘दीप’ जलाने का काम करेंगे जो कोई बुझा नहीं पाएगा.

हर खेत में पानी पहुंचाना लक्ष्य
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है. संताल प्रमंडल, कोल्हान प्रमंडल तथा पलामू प्रमंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से किसान भाइयों के खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयासरत है. कई विभिन्न डेमों एवं बराजों के माध्यम से सिंचाई के लिए पाइपलाइन बिछाकर किसान भाइयों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ने पर जोर दिया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सड़क का जाल बिछाने का कार्य किया था. हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए 15000 किलोमीटर सड़कों का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण कार्य कर रही है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अच्छी सड़कों का होना जरूरी है. इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी, विधायक विनोद सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार, विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चंद्रशेखर सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version