Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन ने दिया भरोसा, मॉनसून की बेरुखी से चिंतित किसानों के हित में उठाएंगे कदम, बारिश पर मांगी रिपोर्ट

Jharkhand: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को गिरिडीह में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. कृषि विभाग, वन विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश निए. उन्होंने हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाने को कहा.

By Guru Swarup Mishra | July 19, 2024 8:18 PM
an image

पीरटांड़/मधुबन (गिरिडीह): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मधुबन स्थित परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि, वन विभाग व बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के विकास योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से तीन-चार दिनों के अंदर बारिश की स्थिति पर पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा. वे स्वयं पूरी रिपोर्ट का अध्ययन कर किसानों के हित में कदम उठाएंगे. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाएं. किसी की मौत पर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दें.

बारिश हुई है कम, तीन-चार दिनों में भेजें रिपोर्ट

सीएम हेमंत सोरेन ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अभी तक बारिश कम हुई है. ऐसी स्थिति में किसानों की मदद करने के लिए कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने तीन-चार दिनों के अंदर बारिश की स्थिति पर पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार और सीएमओ में भेजने को कहा है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरी रिपोर्ट का अध्ययन कर किसानों के हित में कदम उठायेंगे.

हाथियों के लिए बनाएं कॉरिडोर

वन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारी को हाथियों के लिए कॉरिडोर बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि यदि हाथियों के कारण किसी की मौत हो जाती है, तो प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दें. हाथी यदि किसी का घर क्षतिग्रस्त करते हैं, तो उन्हें नया मकान उपलब्ध करायें.

समय पर दें बिजली बिल

मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग बिजली आपूर्ति में सुधार लाते हुए उपभोक्ताओं को समय पर बिजली का बिल दे. बिजली बिल समय पर नहीं देने से उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. ऐसे में किसी तरह का कोताही उचित नहीं है. राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं का दो सौ यूनिट बिजली बिल माफ किया है. सुविधा दी गयी है, तो उसका लाभ उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए. इसका संबंधित विभाग पालन करें. अगर सामग्रियों की कमी है, तो उसकी सूची बनाकर भेंजे. बैठक में राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, डीडीसी दीपक कुमार दुबे, अपर समार्हता बिजय सिंह बिरूआ, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विसुप्ते, डीएसओ गुलाम समदानी, डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी समेत कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मधुबन में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था. दिशोम मांझी थान तक पहुंचने वाले रास्ते में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान तैनात थे. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा स्वयं पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए थे.

हम अपनी सरकार के कार्यों को गति देने में लगे हैं : हेमंत सोरेन


पीरटांड़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम अपनी सरकार के कार्यों को गति देने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में आज मधुबन में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि गिरिडीह बड़ा जिला है. अभी बरसात का समय है. यह वक्त धानरोपनी व खेती-बाड़ी का है. यह जानकारी मिली है कि अभी बारिश कम हुई है. लोग बारिश के इंतजार में हैं. किसानों के लिए हमें क्या करना है, इस विषय पर चर्चा हुई. कम बारिश को देखते हुए विभाग इस पर नजर रखे हुए हैं. जिस तरह की परिस्थिति होगी, उसके अनुरूप कदम उठाया जायेगा. ये बातें उन्होंने मधुबन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड में पता नहीं कौन आ रहे हैं, जा रहे हैं. उनका अपना राजनीतिक कार्यक्रम है. जहां तक विधानसभा चुनाव की बात है तो यह संवैधानिक प्रक्रिया है और उस प्रक्रिया के तहत चुनाव होगा. जो लोग शिगूफा छोड़ रहे हैं, वह छोड़ते रहें. यह कोई विषय नहीं है. घुसपैठियों के सवाल पर कहा कि यह उनके विरोधियों का पॉलिटिकल एजेंडा है. मौके पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन धर्मपत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहुंचे गिरिडीह, दिशोम मांझीथान और भोमियाजी महाराज मंदिर में की पूजा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version