Watch Video: कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर होगी जनसंकल्प सभा, झारखंड के खंभरा और बगोदर में क्या है तैयारी?

Comrade Mahendra Singh: झारखंड की बगोदर विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस (16 जनवरी) पर जनसंकल्प सभा होगी. खंभरा और बगोदर में बैनर-पोस्टर और लाल झंडे लगाए गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 15, 2025 7:19 PM
an image

Comrade Mahendra Singh: बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव-गिरिडीह जिले की बगोदर विधानसभा के पूर्व भाकपा माले विधायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. खंभरा और बगोदर के इलाके लाल झंडे से पट गए हैं. गुरुवार को बगोदर बस स्टैंड में जनसंकल्प सभा आयोजित की जाएगी. इस सभा में मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे. यह जानकारी भाकपा माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने दी. 16 जनवरी 2005 को सरिया थाना क्षेत्र के दुर्गी धवईया में एक चुनावी सभा के बाद ‘कौन हैं महेंद्र सिंह’ पूछते हुए उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. 1985 में उन्होंने बगोदर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. वर्ष 1990 में उन्हें पहली बार विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. इसके बाद उन्होंने तीन बार बगोदर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया. हर साल 16 जनवरी को उनका शहादत दिवस मनाया जाता है.

बैनर-पोस्टर और लाल झंडे के रंग में रंगा बगोदर और खंभरा

कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत दिवस को लेकर गिरिडीह जिले के बगोदर और खंभरा में व्यापक तैयारी की गयी है. स्व. महेंद्र सिंह के पैतृक गांव खंभरा को लाल झंडे से पाट दिया गया है. खंभरा गांव की हर गली में बैनर-पोस्टर और लाल झंडा लगाया गया है. जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. बगोदर के पुराने जीटी रोड पर भी भाकपा माले का लाल झंडा लगाया गया है. बस पड़ाव के मुख्य द्वार पर तोरण द्वार और संकल्प सभा के लिए स्टेज बनाया गया है. बस पड़ाव स्थित सभा स्थल पर चारों जोन से रैली की शक्ल में लोग महेंद्र सिंह के 21वें शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे. शहादत दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी की गयी है.

16 जनवरी को श्रद्धांजिल और जनसंकल्प सभा

भाकपा माले के प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने जानकारी दी है कि शहीद महेंद्र सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार की सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव खंभरा और 12 बजे सरिया रोड स्थित पार्टी कार्यालय में माल्यार्पण और श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा. दोपहर एक बजे से बगोदर बस स्टैंड में जनसंकल्प सभा आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राज्य सचिव मनोज भक्त, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला सचिव जनार्दन प्रसाद समेत कई अन्य नेतागण और प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत दिवस: कार्यकर्ताओं के साथ एक ही थाली में खाते व जमीन पर सोते थे, ऐसी थी सादगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version