समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की उपस्थिति में शोक सभा हुई. डीसी समेत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की. उपायुक्त ने शोक संदेश में कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का जीवन संघर्ष, आदिवासी समाज के अधिकारों व सम्मान के लिए समर्पित रहा. उन्होंने झारखंड राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जायेगा. उनका निधन संपूर्ण राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, एसी विजय सिंह बिरूआ समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.
संबंधित खबर
और खबरें