Giridih News: बिजली की आंख-मिचौनी तथा लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

Giridih News: अनियमित विद्युतापूर्ति से क्षेत्र के उपभोक्ता काफी परेशान हैं और चिलचिलाती धूप व उमस भरी इस गर्मी ने संकट को और बढ़ा दिया है. सरिया पावर ग्रिड के तहत छह पावर सब स्टेशन (पीएसएस) आते हैं. सभी पीएसएस के अंतर्गत औसतन 40000 की आबादी आती है.

By MAYANK TIWARI | June 10, 2025 1:41 AM
an image

बिजली की कम आपूर्ति होने के कारण पीएसएस कर्मियों द्वारा लोड शेडिंग के नाम पर बिजली की कटौती की जा रही है. इसस सरिया पूर्वी जोन के लोग सर्वाधिक परेशान हैं. इस बाबत स्थानीय उपभोक्ता भाजयुमो कोयरीडीह मंडल महामंत्री अमरनाथ कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों कोयरीडीह फीडर से चल रही अघोषित बिजली कटौती के कारण मोहल्ले के दर्जनाधिक उपभोक्ता काफी परेशान हैं. इसके अलावा अनियमित विद्युतापूर्ति से लोगों के बीच पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है. रोज-रोज अंबाडीह पावर हाउस से शाम छह बजे लेकर रात 10-11 बिजली की कटौती की जा रही है. विद्युत विभाग के अधिकारी तथा कर्मियों की नौटंकी के कारण जनता आक्रोशित है.

अनदेखी जारी रही तो जनता उतरेगी सड़क पर

भाजयुमो कोयरीडीह मंडल महामंत्री अमरनाथ कुमार सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है. बाध्य होकर स्थानीय विधायक नागेंद्र महतो से इसकी शिकायत की गयी है. कहा कि कोयरीडीह फीडर में बिजली की समस्या विधानसभा चुनाव के पूर्व से ही रही है. लोगों को उम्मीद है कि विधायक श्री महतो पहल कर स्थिति में सुधार करायेंगे. कहा कि बिजली की इस लचर व्यवस्था में यदि सुधार नहीं हुआ, तो आम लोगों के साथ बिजली की कुव्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ता आंदोलन में उतरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version