बगदेडीह में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, गांव सील

गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत के बगदेडीह गांव में एक 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2020 6:23 AM
an image

गावां : गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत के बगदेडीह गांव में एक 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया है, जबकि तीन किलोमीटर के दायरे को बफर जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. क्षेत्र के सभी गली-मुहल्लों में बैरिकेडिंग कर दी गयी है. लॉकडाउन के सख्ती से पालन को लेकर दंडाधिकारी तैनात किये जा रहे हैं.

संपर्क में आये लोग होम कोरेंटिन में : गावां बीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि गावां के बगदेडीह में एक कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रभावित क्षेत्र में दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. यहां 24 घंटा दंडाधिकारी पुलिस जवान के साथ वाहनों पर कड़ी नजर रखेंगे. कहा कि कोरोना मरीज के संपर्क में आये परिवार के लोगों को होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है.

उक्त युवक शनिवार की देर शाम ही बंगाल से सपरिवार एक निजी वाहन से घर लौटा था. उसने 11 जून को कोलकाता के एक अस्पताल में अपना स्वाब व ब्लड सैंपल दिया था और 13 जून को देर शाम अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ घर लौटा था. बाद में फोन पर उसे कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी गयी है.

आज होगा सैनिटाइजेशन : सोमवार को संक्रमित के साथ आयी पत्नी व दोनों बच्चों का ब्लड सैंपल व स्वाब लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जायेगा. बीडीओ ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से रविवार को प्रभावित क्षेत्र को सैनिटाइज़ नहीं किया जा सका है. सोमवार को अनुमंडल से अग्निशमन वाहन मंगवाकर सैनिटाइज किया जायेगा. संक्रमित युवक को बदडीहा स्थित एएनएम होस्टल में बने आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है.

Posted by : Pritish Sahay

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version