पचंबा फोरलेन निर्माण में सुस्ती के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला मार्च
पचंबा फोरलेन निर्माण कार्य में सुस्ती के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के जेपी चौक से लेकर मोहनपुर वन विभाग कार्यालय तक मार्च निकाला. इस दौरान फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की गयी.
By PRADEEP KUMAR | July 4, 2025 10:27 PM
जल्द निर्माण नहीं करने पर संवेदक को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग
पचंबा फोरलेन निर्माण कार्य में सुस्ती के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के जेपी चौक से लेकर मोहनपुर वन विभाग कार्यालय तक मार्च निकाला. इस दौरान फोरलेन निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की गयी. माले नेता व कार्यकर्ता झंडा मैदान में जमा हुए. यहां से झंडा-बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए जेपी चौक चौक पहुंचे. यहां पर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर मालार्पण किया गया. इसके बाद मार्च शुरू हुआ. पार्टी के जिला कमेटी सदस्य राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने कहा कि यदि एक महीने के अंदर सड़क नहीं बनी, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. अभी माले जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि जल्द इस बात का संज्ञान लें. कहा कि सालभर में काम हो जाना चाहिए था, लेकिन इसमें काफी देरी की जा रही है. निर्माण कार्य में शिथिलता की वजह से सड़क पर बने गड्ढे से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि संवेदक को जब रोड नहीं बनाना था, तो गड्ढा क्यों किया, इसका जवाब देना होगा. प्रखंड सचिव मसूदन कोल ने कहा कि गिरिडीह में यही समस्या है. इसमें जल्द सुधार की जरूरत है. मौके पर भीम कोल, दिलचंद कोल, लखन कोल, महेंद्र तुरी, पवन यादव, मो तबारक, चंद्र देव कोल, रोशन गुप्ता, फरीद अंसारी, भीमनाथ गोस्वामी, संजय यादव, कन्हैया सिंह, रपण गुप्ता, चंदन गुप्ता, कैफी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .