Giridih News: सीआरपीएफ जवान का फाइल फोटो.
सीआरपीएफ में नर्सिंग सहायक था कौलेश्वर, मणिपुर में थी तैनाती :
बताया जाता है कि कौलेश्वर रविदास (अब मृतक) सीआरपीएफ में नर्सिंग सहायक था. वह मणिपुर की राजधानी इंफाल में कार्यरत था. वहीं बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह 12 अप्रैल को छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही बरकट्ठा से भी उनके परिजन बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर बगोदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक अपने पीछे पत्नी रेखा देवी, एक बेटी व बेटे समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया.समय पर पहुंची होती एंबुेंसलेंस बच सकती थी जान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है