Giridih News :गर्ल्स हाइस्कूल में पचंबा पहुंचे डीसी, छात्राओं से ली जानकारी

Giridih News :उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को गर्ल्स हाइस्कूल पचंबा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति, शैक्षणिक, पेयजल व विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, नामांकन, पोषाहार और आधारभूत संरचना की स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

By PRADEEP KUMAR | August 2, 2025 10:48 PM
an image

उपायुक्त ने बच्चियों को उनके अधिकार और दायित्व की जानकारी दी

उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को गर्ल्स हाइस्कूल पचंबा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति, शैक्षणिक, पेयजल व विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा, नामांकन, पोषाहार और आधारभूत संरचना की स्थिति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके बाद उपायुक्त ने विद्यालय की साफ-सफाई व परिसर का निरीक्षण कर स्कूल की स्वच्छता और स्वस्थ वातावरण बनाये रखने से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिये. उपायुक्त ने नौवीं व दसवीं कक्षा का निरीक्षण कर बच्चियों से उनके पठन-पाठन, उनके अधिकार व दायित्व के संबंध में बातचीत की. कहा कि विद्यार्थियों का पहला कर्तव्य पढ़ाई करना है. कहा कि विद्यालय को स्वच्छ रखना आपकी प्राथमिक जिम्मेवारी होनी चाहिए. जिला प्रशासन आपके सर्वांगीण विकास को लेकर प्रयासरत है.

विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का प्रयास

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version