Giridih News: निमियाघाट थानांतर्गत प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर मंगलवार को बाइक और गैस टैंकर की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बताया जाता है कि कोडरमा के मरकच्चो स्थित योगीटांड़ निवासी संतोष मोदी का पुत्र राहुल कुमार (22) बाइक से धनबाद जा रहा था. इसी दौरान प्रतापपुर के समीप उसी दिशा में जा रही एक गैस टैंकर के पीछे बाइक जा टकरायी. हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के सहयोग से स्थानीय लोग उसे पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. वहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन थाना पहुंच गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें