Giridih News : रायशुमारी के बाद भी भाजपा मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा में हो रही है देरी
Giridih News : मंडल स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन पर पड़ रहा है असर
By MANOJ KUMAR | June 19, 2025 1:46 AM
Giridih News : भाजपा की सांगठनिक चुनाव के मद्देनजर नये सिरे से मंडल अध्यक्षों के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न हुए लगभग दो माह बीत चुके हैं. जिले के विभिन्न मंडलों में रायशुमारी कर मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नामों की सूची प्रदेश को भेजी जा चुकी है. इसके बाद भी अब तक मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं हो पायी है. इससे पार्टी कार्यक्रमों के आयोजन पर असर पड़ रहा है. अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा की ओर से सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मद्देनजर कई कार्यक्रम तय किये गये हैं. इसके तहत जिला मुख्यालय में जिला भाजपा कमेटी की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, परंतु मंडल स्तर पर तय विकसित भारत संकल्प सभा कार्यक्रम कुछेक मंडलों को छोड़कर अधिकांश मंडलों में नहीं हुई.
उहापोह में हैं कई मंडल अध्यक्ष :
पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष को लेकर रायशुमारी होने के बाद नामों की घोषणा नहीं होने से कई मंडल अध्यक्ष उहापोह की स्थिति में हैं. चूंकि पद की चाहत में कई दावेदार भी सक्रिय हैं, लिहाजा अगला मंडल अध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि मंडल व पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम अधिकांश मंडलों में प्रभावित हो रहे हैं. एक मंडल अध्यक्ष ने कहा कि रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जल्द से जल्द नामों की घोषणा कर देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि गिरिडीह एवं गांडेय विधानसभा क्षेत्र में विस चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा है. वहीं कार्यक्रमों के आयोजन में व्यवस्था लगती है.
जो कार्यक्रम नहीं हो पाया उसकी तिथि पुन: तय की जायेगी : महादेव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .