Giridih News: स्वास्थ्य केंद्र भवन को अन्यत्र बनाने की मांग

Giridih News: ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिया आवेदन

By MANOJ KUMAR | June 18, 2025 1:27 AM
an image

Giridih News: सरिया प्रखंड के पुरनीडीह पंचायत अंतर्गत कंचनपुर गांव में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना प्रस्तावित है. उक्त स्थल पर वर्तमान समय में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय संचालित है. बच्चों के खेल का मैदान, पूजा स्थल सहित ग्रामीण जनता के लिए सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. पूरनीडीह पंचायत में यह एकमात्र इस प्रकार की जमीन है. उक्त स्थल पर सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की जगह स्वास्थ्य केंद्र अन्यत्र बने, इसके लिए गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त गिरिडीह को आवेदन दिया. इसमें प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन कंचनपुर (कोइरीडीह) के निर्माण को स्थानांतरित करने की मांग की है. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य अनिल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोयरीडीह के नाम से भवन निर्माण किया जाना था, परंतु कोयरीडीह में भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण मौजा कंचनपुर खाता नंबर 36, प्लॉट नम्बर-99 में ग्रामीणों द्वारा बनाने की सहमति बनी थी, परंतु अंचलाधिकारी सरिया ने उक्त भूमि को न देकर खाता संख्या 36, प्लॉट संख्या 163 को विभाग को दे दिया था. उसी भूमि पर भवन स्वीकृत हुआ है. जब संवेदक उक्त भूमि पर ले आउट कराने पहुंचा तो ग्रामीण ने इसका विरोध किया, ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगायी है कि खाता नंबर 36, प्लॉट नम्बर-163 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन नहीं बनवाया जाय. इसी मौजा में खाता नंबर 36, प्लॉट नम्बर-99 है, जिसमें लगभग 3 एकड़ जमीन सार्वजनिक गैरमजुरुआ खाली है. निर्माण कार्य उसमें कराया जाये. बताया कि यदि संवेदक ने जबरदस्ती विद्यालय तथा खेलकूद मैदान में कार्य प्रारंभ किया, तो ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध करेंगे. जरूरत पड़ी तो इस खेल मैदान को बचाने की खातिर सड़क पर भी उतरेंगे. उपायुक्त को आवेदन सौंपने वक्त पंचायत समिति सदस्य अनिल शर्मा, संदीप कुमार, पिंटू कुमार साव, राजेश वर्मा, सुरेंद्र राणा, अमरनाथ सिंह, खगपति साव, सुरेंद्र पासवान, कालेश्वर वर्मा, उमेश वर्मा, तुलसी दास, सोनू साव, हरिहर साव, बीरेंद्र वर्मा, द्वारिका साव, द्वारिका शर्मा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version