पोखरियाडीह में 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण सरिया प्रखंड के पोखरियाडीह में 100 केवीए ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण बुधवार को विधायक नागेंद्र महतो ने किया. गांव कुछ दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने भाजपा नेता हेमलाल मंडल के माध्यम से विधायक श्री महतो की दी. विधायक ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता की और ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की बात कही. विभाग ने तत्काल 100 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया गया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनसुविधाओं में सुधार करना उनकी प्राथमिकता है. इधर, विधायक की पहल से बुधवार से सरिया ग्रिड को पर्याप्त मात्रा में बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है. इससे बिजली आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है. मौके पर भाजपा के पंकज मंडल, मनोज मंडल, चमरू मंडल, अशोक शर्मा, अनिल मंडल, भुवनेश्वर मंडल, प्रेम मंडल ,राम लखन मंडल, लक्ष्मण मंडल, दौलत साव, दिलीप साव, गुलाब मंडल, नरेश मंडल, दिनेश शर्मा, प्रकाश साव, नकुल साव, खीरो साव, टिंकू साव, नरेश मंडल, सुभाष मंडल, सिकंदर मंडल आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें