Giridih News: अमरनाथ यात्रा का पंजीयन नहीं होने से श्रद्धालु परेशान
Giridih News: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं का पंजीयन नहीं हो पाने से उनकी परेशानी बढ़ रही है. विभागीय साइट के सर्वर में तकनीकी समस्या के कारण बुधवार को दिनभर श्रद्धालु परेशान रहे.
By MAYANK TIWARI | April 16, 2025 11:44 PM
साइबर कैफे से पंजीकरण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का शाम तक पंजीकरण नहीं हो पाया. परेशान होकर सभी वापस घर चले गये. जानकारी देते हुए श्रद्धालु कुंदन राय, पिंकू बैठा, जितेंद्र राम, विक्की कुमार, गौरव राम सहित अन्य ने बताया दोपहर को सभी पंजीकरण के लिए बेंगाबाद के एक साइबर कैफे पहुंचे.
लेकिन साइट में तकनीकी समस्या , झारखंड का नाम नहीं
विभागीय साइट से पंजीकरण का प्रयास किया, लेकिन साइट में तकनीकी समस्या व झारखंड का नाम नहीं आने के कारण पंजीकरण नहीं हो पाया. शाम तक प्रतीक्षा के बाद वह वापस घर लौट गये. बताया बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अमरनाथ जाने को इच्छुक हैं. सभी ने सदर अस्पताल से स्वास्थ्य जांच कराकर प्रमाण पत्र भी ले लिया है, लेकिन साइट की परेशानी के कारण पंजीकरण नहीं हो पा रहा है.
कई एसबीआई ब्रांच से ऑफलाइन पंजीकरण के लिए संपर्क किया, लेकिन सुविधा नहीं
बताया पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. ऑनलाइन के साथ साथ गिरिडीह के विभिन्न एसबीआई ब्रांच से ऑफलाइन पंजीकरण के लिए संपर्क स्थापित किया, लेकिन यहां सुविधा उपलब्ध नहीं है. देवघर के एसबीआई ब्रांच से संपर्क किया, लेकिन वहां से भी निराशा हाथ लगी है. वह पंजीयन के लिए परेशान हैं. उन्होंने अधिकारियों से तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .