Giridih News : पंडालों के पट खुलते ही माता रानी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

Giridih News : चैत्र नवरात्र की सप्तमी पूजा को मां के कालरात्रि स्वरूप की हुई पूजा-अर्चना

By MANOJ KUMAR | April 5, 2025 1:15 AM
an image

Giridih News : चैत्र नवरात्रि के सप्तमी को शुक्रवार को मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी. सप्तमी को विभिन्न पूजा पंडालों के पट खुल गये. इसके साथ ही मां दुर्गे के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ने लगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करनेवाली है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मां कालरात्रि की पूजा करनेवाले भक्तों पर मां दुर्गा की विशेष कृपा बनी रहती है. इधर, शहरी क्षेत्र स्थित छोटकी दुर्गा मंडप, कोलडीहा के सार्वजनिक चैती दुर्गा मंडप, मोहलीचुआं के परमहंस दुर्गा मंदिर, बनियाडीह में भाजपा नेता मनोज सिंह के आवास, सेंट्रल पिट दुर्गा मंडप समेत अन्य देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में शुक्रवार को पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहगी. बनियाडीह में भाजपा नेता मनोज सिंह के आवास पर हो रही दुर्गापूजा में शुक्रवार सुबह गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु बनियाडीह छठ तालाब पहुंचे, जहां माता को स्नान कराने के बाद पुन: पूजा स्थल पर पहुंचे और माता को मंडप में प्रवेश कराया. शुक्रवार को दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे को बताश, पेड़ा, लड्डू, नारियल आदि का प्रसाद चढ़ाया. मौके पर ललन सिंह, राजीव सिंह, अमन सिंह, मनोज कुमार, कैलाश मिश्र, प्रदीप कुमार, अजय सिंह, श्रीकांत, आदि भक्त मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version