Giridih News: श्रीमद्भागवत कथा में भक्तों ने सुनी श्रीकृष्ण की बाललीला
शहर के अरगाघाट में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत भगवत भगवान की आरती के साथ की गयी थी. चार दिनों तक अलग अलग विषयों पर भगवान की कथाा सुनायी गयी.
By MAYANK TIWARI | May 9, 2025 11:06 PM
श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन की कथा में भगवान की बाललीला का वर्णन किया गया. इसके बाद श्री गोवर्धन जी के बारे में बताया गया. भगवान की बाल लीलाओं मे माखन चोरी, उखल बंधन, गिरिराज पूजन इत्यादि की व्याख्या की गयी. ये सारे चरित्र छोटे छोटे बाल गोपालों द्वारा किया गया.
भगवान की बाल लीलाओं को सुन झूम उठे श्रोता
प्रसंग को सुनकर लोग झूम उठे. नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, भजन पर भक्त झूम कर नाचने लगे. इस आयोजन में शामिल अतिथियों में मंटू सिन्हा, दिनेश यादव, मृत्युंजय जायसवाल, अरुण साव, रामानंद प्रसाद सिंह, राजेश शर्मा इत्यादि लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .