सावन की अंतिम सोमवारी पर जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. उदनाबाद स्थित दुखहरणनाथ मंदिर में सुबह चार बजे से ही यहां श्रद्धालुओं की कतारें लग गयी थीं. मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंजता रहा. बाबा दुखिया महादेव मंदिर में भक्त उत्तरवाहिनी उसरी नदी से जल भरकर पहुंचे और जलाभिषेक किया. इसके अलावा बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर, बगोदर का ऐतिहासिक हरिहरधाम मंदिर, बाबा झारखंड धाम मंदिर समेत जिले के कई मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. अंतिम सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा.
संबंधित खबर
और खबरें