गिरिडीह के इस गांव में डायरिया का प्रकोप, दो की मौत, एक दर्जन पीड़ित

विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. उन्होंने डायरिया से पीड़ित परिवारों को तत्काल अनाज की व्यवस्था करवायी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2023 10:44 AM
feature

हरलाडीह पंचायत के मंदनाडीह गांव में फैले डायरिया से बुधवार सुबह प्रभु बेसरा (48 वर्ष) पिता पैका बेसरा और बड़की देवी (70 वर्ष) पति जीवन बेसरा की मौत हो गयी. गांव में डायरिया से एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित हैं. मामले की जानकारी मिलने के डेढ़ घंटे के अंदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू स्वास्थ्य विभाग की टीम, बीडीओ, सीओ के साथ गांव पहुंचे.

तत्काल पीड़ित लोगों की एक सूची बनाकर उन्हें पीएचसी हरलाडीह व सीएचसी पीरटांड़ में भर्ती किया गया. विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया. उन्होंने डायरिया से पीड़ित परिवारों को तत्काल अनाज की व्यवस्था करवायी. वहीं, खराब चापाकलों को ठीक कराया गया.

कुआं का पानी पीते हैं ग्रामीण :

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का चारों चापाकल खराब है. इसके कारण उन्हें कुआं का पानी पीना पड़ रहा है. विधायक ने तत्काल पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात की. थोड़े ही देर में चापाकल ठीक करने के लिए एक टीम गांव पहुंची. विधायक ने बीडीओ मनोज मरांडी को डायरिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

ओआरएस बांटे, ब्लीचिंग का छिड़काव शुरू :

डायरिया के प्रकोप के बाद गांव में घर-घर ओआरएस का पैकेट बांटने एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव शुरू किया गया. मौके पर सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, डॉ प्रमोद, डॉ रवि महर्षि, बीपीएम सरिता कुमारी, ओपी प्रभारी अजय सोय आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version