भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा की बैठक गुरुवार को गुरुनानक विद्यालय के सभागार में हुई. अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह व संचालन संरक्षक उदय शंकर उपाध्याय ने किया. बैठक में क्षेत्रीय वप्रांतीय पदाधिकारियों ने भारत विकास परिषद के क्रियान्वित एवं निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की. इसके पहले भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर सभी ने पुष्प अर्पित किया. संरक्षक श्री उपाध्याय ने बताया कि भारत विकास परिषद की कई योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिसे गिरिडीह में भी करना है. एनीमिया मुक्ति के लिए इलाज करना है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाने हैं. भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवान बनाना है. महिला सशक्तीकरण पर जोर देना है. सेवा भावना के तहत प्याऊ लगाना है. ठंड में अलाव जलाना, स्वास्थ्य आपातकाल में मेडिकल की व्यवस्था करनी है.
संबंधित खबर
और खबरें