प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा मनोनीत विधानसभा प्रभारी सह प्रदेश प्रतिनिधि अमित कुमार सिन्हा शनिवार को जमुआ पहुंचे. उन्होंने प्रखंड कमेटी का अनुमोदन किया. इसमें अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष प्रकाश यादव व फिरोज अंसारी, महासचिव अनिल कुमार दास, हीरामन साव, मो. फरीद अंसारी, मो. हुसैन उर्फ बबलू, लालटू रविदास, अमित गुप्ता, मोहन राम, राजकुमार दास व अख्तर अंसारी शामिल हैं. श्री सिन्हा ने 28 मई को गिरिडीह में आयोजित संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी व प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष जुनैद आलम ने भी कार्यकर्ताओं से रैली में भाग लेने की अपील की. बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अहमद राजा नूरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष संतोष दास, मोहन राम, अब्दुल हमीद, मुकेश कुमार, समीद अंसारी, अर्जुन यादव, जुमदली मियां आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें