केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई को ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी हड़ताल को गिरिडीह में सफल बनाने को लेकर भाकपा माले स्थाई कमेटी की एक बैठक पपरवाटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव अशोक पासवान ने की. जिला सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीति ला रही है जिसका भाकपा माले विरोध करता है. पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गयी मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध करने की जरूरत है. कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ लगातार जुल्म हो रहा है. इसे लेकर केंद्र सरकार को कानून बनाना होगा. झारखंड विधानसभा में इस विषय को लेकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है. उन्होंने मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर मजदूर विरोधी कानून के विरोध में आगामी नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए पूरे जिले में व्यापक तैयारी करने पर चर्चा हुई. इसके तहत नुक्कड़ सभा, मशाल जुलूस सहित कई कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. नौ जुलाई को ट्रेड यूनियन के आह्वान और तमाम वाम दलों की ओर से की जा रही देशव्यापी हड़ताल, चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में इनके अलावे परमेश्वर महतो, पूरण महतो, राजेश सिन्हा, मुस्तकीम अंसारी, जयंती चौधरी, मीना दास. सीताराम सिंह, क्यूम अंसारी, मनौवर हसन बंटी, रीतलाल वर्मा, भोला मंडल, लालमणि यादव, कन्हाई पांडेय, राज कुमार राय, मधुसूदन कोल्ह, धरम हजाम, मंगरू कोल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें