Giridih News : सरिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय नगर केश्वारी में इडब्ल्यूएस वर्ग के 117 छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया. इस संबंध में बीआरपी दशरथ मंडल तथा अजीत कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 24-25 में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत सामान्य वर्ग के 117 विद्यार्थियों के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया है, ताकि उन्हें घर से विद्यालय आने-जाने में परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के बाद संसाधनों के अभाव में बच्चे विद्यालय से दूर हो जाते थे. इसमें घर से विद्यालय का दूर होना भी एक कारण बन जाता है. सरकार द्वारा विद्यार्थियों के बीच नि:शुल्क साइकिल वितरण से यह समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव, विधायक प्रतिनिधि बबलू मंडल, चिंतामणि मंडल, भागवत दास, सुदामा यादव, मनीष मंडल, शैलेश मंडल, दीपक कुमार, विश्वनाथ वेंडर, एलएन पांडेय, ज्योतिष पांडेय, भेखलाल मंडल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें