बेंगाबाद के बीआरसी में बुधवार को दिव्यांग शिविर लगा. इस दौरान चिह्नित 50 से अधिक स्कूली बच्चों के बीच उपकरण व ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. जानकारी देते हुए एलिम्को रांची से आये चिकित्सक ज्ञानेंदु कुमार सिंह ने बताया भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से दिव्यांग स्कूली छात्र छात्राओं के बीच सहायक यंत्र और उपकरणों का वितरण किया जा रहा है. दिव्यांगता के अनुसार बच्चों को उपकरण देकर, स्कूल से जोड़ने का प्रयास चल रहा है. बताया दिव्यांगता के कारण अभिभावक बच्चों की इच्छा के बाद भी स्कूल भेजने से कतराते हैं. उपकरण मिलने से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से हिचकेंगे नहीं. कहा क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उनकी जांच सदर अस्पताल में करायें और प्रमाणपत्र लें, ताकि उन्हें भी उपकरणों का लाभ दिया जा सके. ने आयोजन की सराहना की. मौके पर डॉ प्रीतो कुमार, दिलीप महतो सहित चिकित्सकों की टीम, बीपीओ केडी सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें