Giridih News: डीआरडीए निदेशक ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर जतायी नाराजगी

Giridih News: गिरिडीह प्रखंड सभागार में शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रंथू महतो की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना समेत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By MAYANK TIWARI | April 27, 2025 12:23 AM
an image

बैठक के दौरान निदेशक श्री महतो ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जतायी. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लक्ष्य के अनुरूप 100 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाये. अलगुंदा पंचायत के पंचायत सचिव की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर उनके एक दिन के वेतन स्थगित करने का आदेश जारी किया गया.

योजनाओं में जियो टैगिंग नहीं होने पर नाराजगी जतायी

करहरबारी पंचायत में मात्र 11 योजनाएं पूरी होने और 80 योजनाओं में जियो टैगिंग नहीं होने पर निदेशक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्कालीन ग्राम रोजगार सेवक और वर्तमान पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया. अलगुंदा पंचायत के अम्बेडकर आवास योजना के तहत 16 लंबित आवासों पर कार्रवाई करते हुए संबंधित सचिव का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया.

तीसरी किस्त मिलने के बाद भी अबुआ आवास लंबित

अबुआ आवास योजना में 2023-24 की तीसरी किस्त मिलने के बावजूद करहरबारी, खावा, चुंजका, तेलोडीह और उदनाबाद में 60 दिनों से अधिक समय से आवास लंबित पाए गए जिस पर सभी संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के दौरान जियो टैग और मास्टर रोल जेनरेट नहीं किए जाने पर संबंधित ग्राम रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई.

बिरसा हरित ग्राम योजना में प्रगति लाने के लिए दिए निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version