पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने गांव में खराब पड़े चापाकल को दुरुस्त करवाने की मांग की है. ग्रामीण सहदेव मरांडी, एलुस मरांडी, प्रदीप मरांडी, मुकेश बेसरा, उदय बेसरा, सविता मुर्मू, भज्जू तुरी, राजू तुरी, रामेश्वर तुरी, ब्रह्मदेव तुरी, संजय तुरी, मालती देवी, आरती देवी आदि ने बताया कि हरियाडीह गांव के साथ हरियाडीह के टोला मामापहरी, सुअरमारा, सुअरमारा के तुरियाटोला में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. गांव व टोला में लगा चापाकल खराब पड़ा है. जलमीनार भी बंद है.
संबंधित खबर
और खबरें