डुमरी उप-चुनाव से पहले विस्फोटकों का जखीरा बरामद, नक्सलियों की साजिश को जवानों ने किया नाकाम

पुलिस ने भारी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव, कई कार्टून कोडेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेर के साथ कई विस्फोटक सामग्रियों को जब्त किया है. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है

By Sameer Oraon | August 31, 2023 1:14 PM
an image

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : डुमरी में होने वाले उपचुनाव को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. दो दिन पूर्व ही इसे लेकर मधुबन के गेस्ट हाउस में सीआरपीएफ के आईजी, जैप के आईजी, डीआईजी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण महौल में चुनाव संपन्न कराने ओर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था. इसी कड़ी में आज सुबह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया.

जमीन के नीचे छिपाकर नक्सलियों ने रखे थे विस्फोटक

इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकामयाब कर दिया. पुलिस ने हरलाडीह के इलाके में छापामारी कर विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. नक्सलियों के द्वारा विस्फोटकों को जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया था. पुलिस ने भारी मात्रा में हाई एक्सप्लोसिव, कई कार्टून कोडेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेर के साथ कई विस्फोटक सामग्रियां जब्त कीं हैं. फिलहाल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को इलाके में तैनात कर दिया गया है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : केंद्र व राज्य सरकार पर भड़के असददुद्दीन ओवैसी, कहा- मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहा अत्याचार
वाहन जांच के दौरान 01 लाख 40 हजार रुपए जब्त

वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एस एस टीम) ने एक व्यक्ति के वाहन से 01 लाख 40 हजार रुपए बरामद किया. वाहन चालक निखिल कुमार से जब उस राशि से संबंधित दस्तावेज मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. जिसके बाद बरामद राशि को जब्त कर लिया गया.

दो दिन पूर्व ही पुलिस पदाधिकारियों की हुई थी बैठक

बता दें कि दो दिन पूर्व ही डुमरी उपचुनाव को लेकर मधुबन के गेस्ट हाउस में सीआरपीएफ के आईजी, जैप के आईजी, डीआईजी समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. जिसमें शांतिपूर्ण महौल में चुनाव संपन्न कराने और नक्सलियों के खिलाफ भी सर्च अभियान चलाने का निर्णय लिया गया था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: पांच सितंबर की सुबह सात बजे से वोटिंग, वेबकास्टिंग से निगरानी, गिरिडीह एवं बोकारो में ड्राई डे

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version