श्री सिन्हा ने कहा कि वैसे तो सभी वार्ड में माले को जानने और मानने वाले हैं. लेकिन, एक वार्ड में 15 मेंबर को ठोस रूप से कार्डधारी में परिवर्तन करना है. 36 ब्रांच कमेटी बनानी है. उसके बाद चार जोन पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी में बाटकर नौ वार्ड को एक साथ रखना है. सभी जोन के लीडर की पार्टी को आगे बढ़ायेंगे. नौ पार्टी लीडर ही सभी वार्ड में एक या दो ब्रांच कमेटी बनायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें