जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा ने गुरुवार को जमुआ प्रखंड के नावाडीह, सियाटांड़, लताकी व शाली पंचायत सचिवालय में लगे उपकरणों की जांच की. मालूम रहे कि आधुनिक तकनीक, न्यूनतम आधारभूत संरचना और सेवा से आच्छादित करने के लिए जमुआ के आधा दर्जन पंचायतों का प्रथम फेज में चयन किया गया था. इसमें एक-एक ज्ञान केंद्र खोला गया है. डीपीआरओ ने कहा कि सभी पंचायत सचिवालयों में केबल व वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट, टीवी, पुस्तकालय, पेयजल, साफ-सफाई, स्मार्ट एलइडी टीवी, कंप्यूटर, इन्वर्टर आदि का जायजा लिया. ज्ञान केंद्र की जांच की. कहा कि जांच रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी. मौके पर नावाडीह के मुखिया संतोष वर्मा, बीपीआरओ सहदेव महतो, प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार, जेई सुमंत प्रसाद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें