Giridih News :जमुआ में छह पंचायत सचिवालय के उपकरणों की हुई जांच

Giridih News :जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा ने गुरुवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत सचिवालयों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ज्ञान केंद्र व उपकरणों की जांच की.

By PRADEEP KUMAR | May 22, 2025 11:20 PM
an image

जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा ने गुरुवार को जमुआ प्रखंड के नावाडीह, सियाटांड़, लताकी व शाली पंचायत सचिवालय में लगे उपकरणों की जांच की. मालूम रहे कि आधुनिक तकनीक, न्यूनतम आधारभूत संरचना और सेवा से आच्छादित करने के लिए जमुआ के आधा दर्जन पंचायतों का प्रथम फेज में चयन किया गया था. इसमें एक-एक ज्ञान केंद्र खोला गया है. डीपीआरओ ने कहा कि सभी पंचायत सचिवालयों में केबल व वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट, टीवी, पुस्तकालय, पेयजल, साफ-सफाई, स्मार्ट एलइडी टीवी, कंप्यूटर, इन्वर्टर आदि का जायजा लिया. ज्ञान केंद्र की जांच की. कहा कि जांच रिपोर्ट जिले को भेजी जायेगी. मौके पर नावाडीह के मुखिया संतोष वर्मा, बीपीआरओ सहदेव महतो, प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार, जेई सुमंत प्रसाद आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version