Giridih News: सरिया राजदहधाम में वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन की छिनकर उचक्के फरार

Giridih News: सरिया क्षेत्र के लिए भीमसैनी एकादशी महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इसमें लगभग सभी घरों के लोग इस व्रत को करते हैं. कुछ लोग इस व्रत को अपने घरों में रहकर करते हैं, जबकि क्षेत्र के अधिकांशतः लोग व्रत में रहकर राजदह धाम में रात्रि जागरण में शामिल होते हैं. सरिया के प्रमुख तीर्थस्थल राजदह धाम में निर्जला एकादशी में उमड़ने वाली भीड़ के दौरान चोर-उचक्कों का खतरा भी बढ़ गया है.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 10:26 PM
an image

शुक्रवार को इस भीड़ का लाभ उठाते हुए एक वृद्ध महिला के गले से सोने के चैन की स्नेचिंग कर ली गयी. भुक्तभोगी धनवार थाना क्षेत्र के डोरंडा निवासी सुदामा देवी (60) पति स्व सत्यदेव मोदी ने बताया कि निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को राजदह धाम जल चढ़ाने आई थी. उत्तरवाहिनी बराकर नदी में स्नान कर वह ज्यों ही शिव मंदिर में जल चढ़ाने पहुंची तभी अज्ञात उचक्कों द्वारा चैन स्नैचिंग कर ली. जैसे ही उन्हें आभास हुआ, वे हो हल्ला करने लगी. लेकिन उचक्के भाग निकले. सोने के लॉकेट सहित चेन की कीमत लगभग एक लाख 25 हजार बतायी गयी.

सीसीटीवी में दिखे उचक्के

मामले की सूचना पर राजदह धाम समिति के सचिव राजकुमार वर्मा समेत अन्य सदस्यों ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी. इसमें तीन लोग महिला की चेन छीनकर कर नीचे नदी की ओर जाते दिखे, जो काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले. मामले को लेकर सरिया थाना में आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version