Giridih News :सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सामाजिक विज्ञान, गणित व अंग्रेजी प्रदर्शनी

Giridih News :सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कक्षा तीसरी से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के मॉडल की प्रदर्शनी में भाग लिया. इसमें विद्यार्थियों ने 85 मॉडल प्रस्तुतकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया.

By PRADEEP KUMAR | July 26, 2025 10:36 PM
an image

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कक्षा तीसरी से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के मॉडल की प्रदर्शनी में भाग लिया. मुख्य अतिथि स्कॉलर बीएड कॉलेज की एचओडी हरदीप कौर, विशिष्ठ अतिथि विद्यालय की निदेशक रमनप्रीत कौर, प्राचार्य ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला व सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा ने दीप प्रज्लवन कर प्रदर्शनी की शुरुआत की.

बच्चों ने प्रस्तुत किये 85 मॉडल

इसमें बच्चों ने 85 मॉडल प्रदर्शित किये. मुख्य अतिथि ने प्रदर्शित मॉडल देख रचनात्मकता के आधार पर उन्हें अंक दिये. विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों पर अपनी प्रस्तुत की. सामाजिक विज्ञान में सिंधु घाटी सभ्यता की नगर योजना, वेद एवं उनकी शिक्षाओं की प्रतिलिपि, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का योगदान और उसकी संरचना तथा नष्ट किये गये प्रतिलिपियों के अवशेष, गंगा एक्शन प्लान, भूगर्भीय संरचना विभिन्न ऐतिहासिक घटनाएं और संस्कृतियों की मॉडल प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों को इतिहास, भूगोल जैसे विषयों को समझने और दूसरों को समझाने में काफी मदद मिली. वहीं गणित प्रदर्शनी में छात्रों ने ज्यामितीय पार्क, त्रिकोणमिति पार्क, पाय्थोगोरेस थ्योरम, स्क्वायर, सर्किल, फ्रैक्शन, मल्टीपल्स इत्यादि को प्रदर्शित किया. वहीं, अंग्रेजी में छात्रों ने अंग्रेजी भाषा में प्रपोजिशन, कन्जेक्शन, एडजेक्टिव, वर्ड वाल, मोडाल्स, डिटर्मिनेर्स से संबंधित विभिन्न मॉडलों प्रस्तुत किया. विद्यालय के प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने भी विद्यार्थियों की रचनात्मकता का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. संचालन चंद्रमल्लिका घोष ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version