Giridih News: तिसरी अंचल में किजपा के धरने के दौरान हुई पत्थरबाजी को लेकर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई गिरिडीह के सदस्यों ने रोष जताया है. इसे लेकर उप विकास आयुक्त ने गिरिडीह परिसदन भवन में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में तिसरी अंचल में हुई घटना के पीछे क्या कारण थे, ग्रामीण कैसे उग्र हुए आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने कहा कि दोबारा ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए, सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और निष्ठा से करें. सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारें. कहा कि तिसरी अंचल में हुई घटना की जांच करें और घटना में संलिप्त लोगों पर उचित करवाई करें. कहा कि संविधान सभी को अपनी अपनी बात रखने का अधिकार देता है. लेकिन इसका कतई ये मतलब नहीं है कि उग्र भीड़ कानून को अपने हाथ में ले और इस प्रकार का कृत्य करे. निर्णय लिया गया कि इस घटना को देखते हुए तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ-साथ गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालय में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए. इसके साथ ही किसान जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं एवं उकसाए गए ग्रामीण, जिनके द्वारा कार्यालय अवधि में पत्थरबाजी एवं सरकारी वाहन का तोड़फोड़ की गयी. संघ के पदाधिकारी द्वारा स्थानीय थाना तिसरी प्रखंड में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अविलंब सभी दोषियों की गिरफ्तारी एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें