Fake Liquor Factory: झारखंड के गिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर का मालिक समेत 3 अरेस्ट

Fake Liquor Factory: झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गांव में छापामारी कर नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. घर की तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की शराब समेत अन्य कई सामग्री बरामद की गयी. पुलिस ने घर के मालिक और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | July 11, 2025 3:21 PM
an image

Fake Liquor Factory: गिरिडीह-झारखंड की बेंगाबाद पुलिस ने एक गांव में छापामारी कर नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. विभिन्न ब्रांडों की शराब समेत अन्य कई सामग्री बरामद की गयी. घर के मालिक और दो शराब तस्करों को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है. स्थानीय युवकों की मदद से इस शराब को खपाया जाता था.

घर में छापामारी से हुआ बड़ा खुलासा


बेंगाबाद थाना क्षेत्र की बड़कीटांड़ पंचायत के दालगंदो गांव में गुरुवार की रात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक घर में छापेमारी करते हुए नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. घर की तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की शराब से भरी बोतल कार्टून में पैक कर रखी हुई थी. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. वहीं बोरा में भरकर रखी खाली बोतल, विभिन्न ब्रांडों के कॉर्क, रैपर, स्टीकर, केमिकल से भरा जारकिन, स्प्रिट, खाली ड्रम, टूलू पंप सहित कई सामग्री पुलिस ने जब्त कर ली है. छापेमारी के दौरान एक कार, गृह स्वामी और दो तस्करों को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया. सभी सामानों को जब्त कर पुलिस थाना पहुंची.

ये भी पढ़ें: Palamu News: सर्पदंश से दो सगे भाइयों की मौत, पिता की हालत गंभीर, मृत बच्चों का झाड़-फूंक करा रहे थे परिजन

नकली शराब फैक्ट्री मामले की जांच कर रही पुलिस


थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. मुख्य सरगना की पहचान करने के लिए गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार उस गांव में शहर के धंधेबाज स्थानीय युवकों की मदद से नकली शराब फैक्ट्री का संचालन कर विभिन्न स्थानों पर खपाने का काम किया करते थे.

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: रांची की महिलाओं के खाते में आये 2500 रुपये, तुरंत चेक करें अपना अकाउंट

ये भी पढ़ें: Shravani Mela: बाबा धाम में उमड़ा जन सैलाब, शीघ्र दर्शनम का टिकट दर हुआ दोगुना, वीआईपी पूजा पर रोक

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version