मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह हुडको के निदेशक डॉ रवींद्र कुमार राय, सेवानिवृत्त उप निदेशक गोपालचंद्र ओझा, प्रमुख रामू बैठा, बीडीओ फणीश्वर रजवार, सीओ संदीप मधेसिया थे. पूर्व सांसद ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस की जानकारी दी. कहा कि 1008 पीपल पेड़ की घोषणा की गयी है, तो सिर्फ पीपल का ही पौधा लगाया जाये. इतनी तादाद में पीपल का पेड़ लग जाता है, तो बिरनी की अलग ही पहचान बनेगी. गोपालचंद्र ओझा, बीडीओ व सीओ ने कहा कि पौधा लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, उसे बचाना सबसे बड़ी चुनौती है. पूर्व सांसद ने कार्यक्रम के दौरान पौधा संरक्षण करने वाली सुनीता वर्मा व जनक दुलारी वर्मा से आशीर्वाद लिया. महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व शाल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान कई लोगों ने 351 रुपये प्रति पौधा लगाने के लिए संस्था व समिति के लोगों को जमा किया. संचालन जयप्रकाश वर्मा व सुरेंद्र वर्मा ने किया. कार्यकम में सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, भाजपा के परमेश्वर मोदी, सूरज कुमार मोदी, सरिया के पूर्व प्रमुख रामपति वर्मा, लक्ष्मण दास, प्रेमचंद्र वर्मा, कांग्रेस के निरंजन राय, बासुदेव वर्मा, मुखिया इस्लाम अंसारी, सुनील वर्मा, अजीत साव, सुभाष वर्मा, पंकज यादव आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें