मृतक के पिता छोटेलाल यादव ने धनवार थाना में आवेदन देकर दुकानदार दिलीप साव सहित उसके 13 परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है. दो लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. आवेदन में छोटेलाल ने कहा है कि वह सापामारन अपने रिश्तेदार नागेश्वर यादव के घर शादी में आया था. बुधवार रात करीब नौ बजे उसका बेटा उदय अपने साथी मदन यादव के साथ राशन का कुछ सामान खरीदने दिलीप साव की दुकान पर गया था. दुकानदार निर्धारित मूल्य से दोगुना दाम मांग रहा था, जिसको लेकर दोनों पक्ष में कहा-सुनी हुई और फिर मारपीट हो गयी. उदय रॉड से पीटा गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. उसने दिलीप साव, किशोर साव, फतुलि साव, कृष्णा साव, विवेक साव, अभिषेक साव सहित 13 लोगों को आरोपित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें