Giridih News: आग लगाने के मामले में एक नामजद समेत चार पर प्राथमिकी

Giridih News: पीड़ित ने बताया कि संतोष यादव नामक एक व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ इनके घर पहुंचा और पेट्रोल छिड़क कर इनके घर में आग लगा दिया. आग लगने की दुर्गंध से घर की सदस्य अनु कुमारी मौके पर पहुंची तो इसे धमकी देते हुए वह लोग भाग निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:29 PM
an image

नगर थाना की पुलिस ने घर में आग लगा देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी नगर थाना क्षेत्र के बर्मसिया निवासी संतोष यादव समेत चार अज्ञात लोगो के उपर की गयी है. बताया गया कि शहर के बरमसिया स्थित ममता कुमारी के घर में सोमवार रात आग लग गयी. मंगलवार को इसे लेकर इनहोंनें नगर थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया था. बताया गया कि रक्षित हाउस के सामने गली में इनका घर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version