गावां थाना क्षेत्र के सांख निवासी रानी देवी, पति पंकज मिस्त्री ने गावां थाना में आवेदन देकर अपने पति समेत अन्य आठ लोगों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. महिला का कहना है कि वर्ष 2024 में सांख निवासी पंकज मिस्त्री, पिता विजय मिस्त्री के साथ हिंदू रीति रिवाज से इनका विवाह हुआ था. शादी के समय मेरे पिता ने चार लाख तीस हजार रुपये नगद, एक बाइक, सोने चांदी के जेवरात, बर्तन आदि दिये थे. एक वर्ष बाद मेरा पति पंकज मिस्त्री, ससुर विजय मिस्त्री, सृष्टि कुमारी, शशि मिस्त्री, गुड्डू मिस्त्री व अशोक मिस्त्री मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव मुझ पर बनाने लगे. इसमें से 50 हजार रुपये मेरी मां ने कर्जा लेकर के दिया और सक्षम नहीं होने के कारण 50 हजार रुपये नहीं दे सकी. इसे लेकर वे लोग उसके साथ आए दिन मारपीट करते रहते थे. 20 मई को पति पंकज मिस्त्री ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. इनकार किया तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र जला दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि इसमें महिला के बयान पर गावां थाना में कांड संख्या 63/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें