बगोदर थाना क्षेत्र की बेको पश्चिमी पंचायत में एक घर में आगजनी की घटना में पांच हजार नकद समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. जानकारी के अनुसार लाल मोहम्मद अंसारी उर्फ मांझो के घर में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से एक कमरे में आग लग गयी. इससे घर में अफरातफरी मच गयी. आग लगने के बाद आसपास के लोग जुटे. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखे पांच हजार रुपये नकद, कपड़े, कंबल, खाने का सामान समेत अन्य सामान जल गये. घटना की सूचना पर झामुमो नेता इश्तियाक अंसारी भुक्तभोगी के घर पहुंचे और जानकारी ली. उन्होंने बताया सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें