Giridih News : तीन गुमटियों में लगी आग

Giridih News : अगलगी में जली लाखों की संपत्ति

By MANOJ KUMAR | April 6, 2025 12:30 AM
an image

Giridih News : पचंबा थाना के समीप शनिवार की शाम हुई अगलगी की घटना में तीन गुमटियां जलकर राख हो गयीं. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते गुमटियों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. घटना पचंबा थाना के समीप की है. तीनों गुमटियां बंद थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले धुआं उठता दिखा और कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग पहुंचे और अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. थोड़ी ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची, लेकिन तब तक तीनों गुमटियां पूरी तरह जल चुकी थीं. गुमटियों के मालिक श्यामसुंदर साह, मदन यादव और रवि मंडल हैं. उनके अनुसार तीनों गुमटियों को मिलाकर लाखों रुपये की क्षति हुई है. सभी सामान जलकर नष्ट हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version