Giridih News: धान रोपने जा रहीं पांच महिलाओं को टैंकर ने रौंदा, एक की मौत, तीन गंभीर
Giridih News: गावां-सतगावां पथ पर भुताई पुल के समीप एक अनियंत्रित गैस टैंकर ने धान रोपने जा रहीं पांच महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. हादले में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयींम. वहीं एक महिला को मामूली चोटें आयी हैं.
By MAYANK TIWARI | August 3, 2025 11:53 PM
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल से बिहार जा रही तीन गैस टैंकर आपस में ओवरटेक करते हुए आगे की ओर बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर भुताई पुल के पास खेत में धान रोपने जा रहीं पांच महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में मल्हेत निवसी मादो रजवार की (65) वर्षीय पत्नी बसमतिया देवी, महेंद्र रविदास की 35 वर्षीय पत्नी सुगी देवी, संजय रजवार की (36) वर्षीय पत्नी उषा देवी, गुड्डू रजवार (26) वर्षीय पत्नी पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जबकि (65) वर्षीय मीणा देवी को भी मामूली चोटें आई है. घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए गावां अस्पताल लाया गया. डॉ नौशाद आलम ने बसमतिया देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि प्राथमिक उपचार के बाद 3 महिलाओं को गिरिडीह रेफर कर दिया. मृतका बसमतिया का दोनों पैर क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह से झूल गया था. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी.
ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर जताया रोष
पूर्व विधायक समेत कई लोगों ने किया आर्थिक सहयोग
सात घंटे तक जाम रहा मार्ग
उपस्थित लोगों के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा दिया गया. इस दौरान सात घंटे तक सड़क जाम रही. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वार्ता के बाद पुलिस ने शव और वाहन को जब्त कर लिया. मामले में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. वहन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. इस बाबत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मृतक व घायल के परिजनों को मिले मुआवजा : राजकुमार यादव
मौके पर उपस्थित राजकुमार यादव ने कहा कि मृतक व घायल के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा मिलना चाहिए. सभी गरीब परिवार के लोग हैं. सभी मजदूरी करने जा रहे थे, इस दौरान घटना घटी है. घायलों का बेहतर इलाज करवाया जाना चाहिए. पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .