Giridih News: बनियाडीह में शत चंडी महायज्ञ को लेकर हुआ ध्वजारोहण
Giridih News: श्रीश्री 108 मां काली मंदिर पिंडी प्राण प्रतिष्ठा सह शत चंडी महायज्ञ को लेकर बुधवार को बनियाडीह में ध्वजारोहण किया गया. पंडितों ने विधि-विधान के साथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा व शतचंडी महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण कराया. इस दौरान दिनभर मंत्रोच्चार से बनियाडीह का इलाका गूंजता रहा.
By MAYANK TIWARI | April 30, 2025 11:21 PM
ध्वजारोहण के साथ ही बनियाडीह व आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. बता दें कि बनियाडीह में 15 मई से नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह शत चंडी महायज्ञ शुरू होगा. 23 मई को महायज्ञ का समापन होगा. महायज्ञ के मुख्य आचार्य वाराणसी उत्तर प्रदेश के अशोक पांडेय हैं.
यज्ञ की तैयारियों ने पकड़ा जोर
ध्वजारोहण के साथ ही यज्ञ की तैयारी तेज कर दी गई है. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए समिति के दिनेश कुमार यादव, दिलीप पासवान, सदानंद जायसवाल, प्रभुनाथ सिंह, दिनेश सिंह, अजय राम, महेश यादव, चंद्रकांत, राहुल, चंपक, युवराज, अमन, नीरज, निशु, विशाल, सोनू समेत समिति के सभी लोग लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .