Giridih News : एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

Giridih News : रामनवमी में शांति बनाये रखने की अपील

By MANOJ KUMAR | April 5, 2025 1:09 AM
an image

Giridih News : श्रीरामनवमी पर्व को लेकर गिरिडीह शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च का निकाला गया. मार्च शहर के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरा और स्थानीय निवासियों को शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की गई. फ्लैग मार्च की शुरुआत शहर के बड़ा चौक से हुआ. मुस्लिम बाजार, मौलाना आजाद चौक, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर चौक, कचहरी रोड, टावर चौक होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम के पास मार्च का समापन हुआ. एसपी ने लोगों से रामनवमी शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. कहा कि पुलिस शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सोशल मीडिया पर भी नजर है. शहरवासियों से अफवाहों या असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने व पुलिस को सहयोग करने की बात कही. मार्च में सदर एसडीओ श्रीकांत यशवंत विष्पुते, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी टू कौशर अली, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

विधि व्यवस्था बनाये रखने को 330 लोगों को दिया गया नोटिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version