Giridih News: पति-पत्नी हत्याकांड की जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकइया गांव में सनसनीखेज पति-पत्नी हत्याकांड की जांच को लेकर पुलिस गंभीरता से जुटी हुई है. शुक्रवार को रांची से एफएसएल की चार सदस्यीय विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्यों को बारीकी से खंगाला. करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम ने उस स्थान का बारीकी से जांच की, जहां महिला हत्या की गयी थी. घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया गया.

By MAYANK TIWARI | June 28, 2025 1:37 AM
an image

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में सनसनीखेज पति-पत्नी हत्याकांड की जांच को लेकर पुलिस गंभीरता से जुटी हुई है. शुक्रवार को रांची से एफएसएल की चार सदस्यीय विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्यों को बारीकी से खंगाला. करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम ने उस स्थान का बारीकी से जांच की, जहां महिला हत्या की गयी थी. घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया गया. इसके अलावा जमीन पर पड़े खून के धब्बों से भी सैंपल टीम ने लिये. सभी साक्ष्यों को टीम रांची लेकर चली गयी. जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई संजय कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि बुधवार की रात छोटेलाल हांसदा अपने ससुराल लुकईया में था. वहां किसी बात को लेकर पत्नी मीना देवी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर छोटेलाल ने चाकू से पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद छोटेलाल वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान किसी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. दिया है. फिलहाल पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है.

पुलिस ने दामाद की हत्या मामले में ससुर को भेजा जेल

मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दामाद छोटेलाल हांसदा की पीट-पीटकर हत्या मामले में ससुर चंदलाल मुर्मू को शुक्रवार को जेल भेज दिया. बताया की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छोटेलाल की हत्या कर दी थी. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. छोटेलाल की हत्या मामले में संलिप्त लोगों को पुलिस तलाश रही थी, इसी बीच पुलिस को उनके ससुर चंदलाल मुर्मू की भी संलिप्त रहने की जानकारी मिली. पुलिस ने गुरुवार को ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. आरोप कबूलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया. वहीं, घटना में संलिप्त अन्य लोगों का पुलिस तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version