मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुकईया गांव में सनसनीखेज पति-पत्नी हत्याकांड की जांच को लेकर पुलिस गंभीरता से जुटी हुई है. शुक्रवार को रांची से एफएसएल की चार सदस्यीय विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्यों को बारीकी से खंगाला. करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम ने उस स्थान का बारीकी से जांच की, जहां महिला हत्या की गयी थी. घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया गया. इसके अलावा जमीन पर पड़े खून के धब्बों से भी सैंपल टीम ने लिये. सभी साक्ष्यों को टीम रांची लेकर चली गयी. जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई संजय कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि बुधवार की रात छोटेलाल हांसदा अपने ससुराल लुकईया में था. वहां किसी बात को लेकर पत्नी मीना देवी से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर छोटेलाल ने चाकू से पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद छोटेलाल वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान किसी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. दिया है. फिलहाल पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें