जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा ने शुक्रवार को देवरी प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. इस क्रम में देवरी जेएसएफसी गोदाम से प्रखंड के 11 पंचायतों में जुलाई माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचने पर चिंता जाहिर की. जेएसएफसी गोदाम के प्रबंधक से पीडीएस दुकानदारों को चावल पहुंचाने की जानकारी ली. इसमें आवंटन के अभाव में खाद्यान्न नहीं पहुंचाने की जानकारी मिली. पूर्व विधायक श्री हाजरा ने बताया कि जून महीने में तीन माह का खाद्यान्न कार्डधारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया था. इसमें 15 जून तक जून व जुलाई माह का खाद्यान्न सभी पीडीएस दुकानदारों के माध्यम से सभी कार्डधारियों के बीच वितरण होना सुनिश्चित किया गया था. लेकिन विभाग के जिला परिवहन अभिकर्ता द्वारा देवरी स्थित जेएसएफसी गोदाम में आज तक जुलाई महीने का खाद्यान्न पहुंचाया नहीं गया है. उन्होंने मामले में वरीय अधिकारियों से जांचोपरांत उपयुक्त कार्रवाई करते हुए जेएसएफसी गोदाम देवरी में जुलाई व अगस्त माह का खाद्यान्न मुहैया करवाने की बात कही. मौके पर जेएमएम के प्रखण्ड अध्यक्ष मोजाहिद अंसारी, प्रमुख पति अजय राय, पंकज राम, प्रदीप राय, दशरथ रविदास, व्यास राय आदि लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें