गांडेय विधानसभा उपचुनाव: 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन के नामांकन में रहेंगे सीएम चंपाई सोरेन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को नामांकन करेंगी. इस दौरान सीएम चंपाई सोरेन समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद जनसभा होगी. उसे संबोधित करेंगे.

By Guru Swarup Mishra | April 28, 2024 7:30 PM
an image

गिरिडीह, सूरज सिन्हा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे. रविवार को गिरिडीह झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने ये बातें कहीं. कल्पना सोरेन रविवार को हेलीकॉप्टर से गिरिडीह पहुंचीं. वे उत्सव उपवन में रात्रि विश्राम करेंगी औ सोमवार को पर्चा दाखिल करेंगी.

कल्पना सोरेन के नामांकन में शामिल होंगे सीएम चंपाई सोरेन
झामुमो जिला अध्यक्ष ने कहा कि 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन नामांकन दाखिल करने को लेकर सड़क मार्ग से समाहरणालय के लिए निकलेंगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष 12.30 बजे से लेकर एक बजे के बीच नामांकन दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 29 अप्रैल को 11 बजे गिरिडीह हवाई अड्डा पहुंचेंगे. इसके बाद कल्पना सोरेन के साथ नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए समाहरणालय जायेंगे.

Also Read: VIDEO: कल्पना सोरेन की उड़ान, पति की जगह राजनीति में आईं झारखंड की महिलाओं ने छोड़ी अपनी छाप

कल्पना सोरेन के नामांकन के बाद होगी जनसभा
कल्पना सोरेन के नामांकन के दौरान मंत्री बसंत सोरेन सहित इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत गठबंधन के नेता संबोधित करेंगे. जनसभा में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता मंच साझा करेंगे.

30 अप्रैल को गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी कल्पना
पूर्व कार्यक्रम के तहत नामांकन से पहले सभी धार्मिक स्थलों पर कल्पना सोरेन के माथा टेकने का कार्यक्रम था, लेकिन उनके चाचा ससुर (शिबू सोरेन के भाई) का निधन होने के कारण छुतका हो गया है. इस कारण माथा टेकने के लिए धार्मिक स्थलों में जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा क्षेत्र के गांडेय और बेंगाबाद में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करेंगी. इसके बाद 30 अप्रैल को गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी.

नामांकन को लेकर हेलीकॉप्टर से गिरिडीह पहुंचीं झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन
गांडेय उपचुनाव के लिए नामांकन करने को लेकर रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन हेलीकॉप्टर से गिरिडीह हवाई अड्डा पहुंचीं. यहां पर राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने उनका स्वागत किया. यहां से वह उत्सव उपवन गयीं.

Also Read: कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को गांडेय से करेंगी नामांकन, NDA प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि भी जारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version