Giridih News: गांडेय बीडीओ ने की महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक

Giridih News: गांडेय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को बीडीओ निसात अंजुम ने महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक कर प्रखंड के सभी 187 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था पर चर्चा की.

By MAYANK TIWARI | May 6, 2025 11:40 PM
an image

बीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त करें. इस दौरान पिछले दिनों चाइल्ड स्पांसरशिप को लेकर आयोजित शिविर में आये आवेदन में कमी को पूरा करने एवं स्पांसरशिप के लिए आये आवेदन को ससमय पूरा कर जमा करने का निर्देश दिया. कहा कि ससमय आवेदन जमा करने से आवेदन को जिला भेजकर लाभुकों को लाभ दिलाया जा सकेगा.

लोगों को मोटिवेट कर मोतियाबिंद सर्जरी सह ऑपरेशन कराने की बात कही

इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों सीएचसी गांडेय में चेन्नई के शंकर नेत्रालय द्वारा आयोजित मोतियाबिंद शिविर में चिह्नित लोगों को मोटिवेट कर मोतियाबिंद सर्जरी सह ऑपरेशन कराने की बात कही. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका किरण प्रसाद, निरुपा सिन्हा, सुषमा कुमारी, कविता कुमारी, अभिषेक सिन्हा समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version