Gandey By Election: भाजपा ने गांडेय उपचुनाव में दिलीप वर्मा को उतारा, आजसू ने जतायी आपत्ति

गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद आजसू ने आपत्ति जतायी है. आजसू ने कहा कि वर्मा भाजपा के उम्मीदवार हैं, एनडीए के नहीं. आजसू अध्यक्ष ने कहा कि गांडेय में भाजपा द्वारा उम्मीदवार देने की बात सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2024 9:52 AM
an image

रांची : भाजपा ने गांडेय उपचुनाव के लिए दिलीप कुमार वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने झारखंड और राजस्थान में विधानसभा की एक-एक सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार की घोषणा शुक्रवार को की. राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. श्री वर्मा प्रदेश कमेटी में मंत्री हैं. वह इससे पहले झाविमो के टिकट से गांडेय से चुनाव लड़ चुके हैं.

इधर, गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद आजसू ने आपत्ति जतायी है. आजसू ने कहा कि वर्मा भाजपा के उम्मीदवार हैं, एनडीए के नहीं. आजसू अध्यक्ष ने कहा कि गांडेय में भाजपा द्वारा उम्मीदवार देने की बात सामने आयी है. इसको लेकर एनडीए में कोई सहमति नहीं बनी है. वह इस मामले को एनडीए में लेकर जायेंगे. शुक्रवार को आजसू संसदीय बोर्ड ने इस तरह से उम्मीदवार बनाये जाने पर अपनी असहमति व्यक्त की है.

संसदीय बोर्ड की ओर से कहा गया है कि दिलीप वर्मा गांडेय से चुनाव लड़कर नौ हजार वोट लाये थे. दिलीप वर्मा से ज्यादा वोट आजसू के उम्मीदवार को आया था. उल्लेखनीय है कि इस सीट पर 20 मई को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर 26 अप्रैल को चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करेगा. वहीं, तीन मई को नामांकन की आखिरी तिथि होगी. चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ उपचुनाव की मतगणना होगी.

Also Read: लोस चुनाव में खपाने के लिए आये 1.04 लाख के जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

झामुमो विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद यह सीट खाली हुई थी. डॉ अहमद ने एक जनवरी को अपना इस्तीफा विधानसभा को भेज दिया था. इधर झामुमो इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मैदान में उतारने की तैयारी में है. श्रीमती सोरेन इंडिया गठबंधन की साझा उम्मीदवार हो सकती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version